Ad Code

Responsive Advertisement

10,11,12,13 october 2025 Current Affairs : Today Current Affairs Question Answer। आज का करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

Current Affairs करंट अफेयर एक ऐसा टॉपिक है जो हर किसी एग्जाम में आता है। भारत और दुनिया में हर दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित होती है कई महत्वपूर्ण चर्चाएं होती हैं जिनसे से बनकर हमारा करंट अफेयर्स का क्वेश्चन तैयार होता है। इसलिए अगर आप कोई भी कंपटीशन वाला भविष्य में एग्जाम देना चाहते हैं। तो आपके लिए करंट अफेयर्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है। करंट अफेयर्स हर एग्जाम में आता है चाहे वह UPSC, SSC, Railway,Banking, State PSC आदि तरह के एग्जाम होते हैं जिस एग्जाम में करंट अफेयर से डायरेक्ट क्वेश्चन बनते हैं। 
आज हम आपको करंट अफेयर्स का प्रश्न-उत्तर काफी ज्यादा रिसर्च करके लाएं है ।जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा और अब प्रतिदिन का करंट अफेयर्स में अपलोड करुंगा। जिसको पढ़कर आप लोग एग्जाम में सक्सेस हो सकते हो। 
🔘न्यू स्टार्ट ट्रीटी को एकत्रित वर्ष तक बढ़ाने के लिए किस देश में सहमत हुई?

🔹रूस और USA
🔘 हाल ही में भारत के यूपीआई को किसने अपना पहला वैश्विक भुगतान प्रणाली भागीदार बनाया है?
🔹पेपल (PayPal)
🔘 हाल ही में चर्चा मेरे भारत के तीसरे गैस वाहक "शिवालिक"का 🔹निर्माण कहां हुआ है? 
दक्षिण कोरिया 
🔘 हाल ही में इंटरपोल ने किसके सहयोग से ऑपरेशन HAECHI -VI चलाया?
🔹CBI 
🔘 हाल ही में आर्कटिक महासागर में "ध्रुवीय रेशम मार्ग"पर पहली बार किसने यात्रा शुरू की है?
🔹चीन 
🔘 हाल ही में जन योजना अभियान "सबकी योजना, सबका विकास"का शुभारंभ किसने किया है? 
🔹पंचायती राज मंत्रालय
🔘 हाल ही में भारत में वन्य जीव सप्ताह 2025 के दौरान कौन सी परियोजना का शुभारंभ किया है? 
🔹प्रोजेक्ट डॉल्फिन, प्रोजेक्ट स्लॉथ बियर, प्रोजेक्ट घड़ियाल
🔘 हाल ही में वर्ष 2025 के रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार के लिए किसे चुना गया? 
🔹कितगावा, रॉबसन, याघी 
🔘 हाल ही में न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करने के लिए किसने तीन सदस्य समिति का गठन किया है? 
🔹 लोकसभा अध्यक्ष
🔘 ताइवान के राष्ट्रपति लाई ने की ताइवान की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किस प्रणाली की घोषणा की? 
🔹 टी-डोम वायु रक्षा प्रणाली की घोषणा की
🔘 किसने महासागर जागरूकता बढ़ाने के लिए दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित किया? 
🔹पलाउ (palau)
🔘 हाल ही में किसने आबूधाबी में जैव विविधता संरक्षण को मजबूत करने के लिए "राष्ट्रीय रेड लिस्ट रोड मैप"का अनावरण किया है?
🔹भारत ने
🔘 मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अंडरसी केवल परियोजना वाटर वर्थ के लिए किस शहर को चुना भारत का लैंडिंग का स्थल के लिए? 
🔹मुंबई और विशाखापट्टनम
🔘 हाल ही में किस राज्य ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में संशोधन करने वाला पहला राज्यबना? 
🔹केरल
🔘 किस मंत्रालय ने आयुर्वेद स्नातकों के बीच अनुसंधान कौशल को बढ़ावा देने के लिए "स्पार्क 4.0" पहल लॉन्च की?
🔹आयुष मंत्रालय ने
🔘 हाल ही में भी मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 में कब मनाया गया? 
🔹 10 अक्टूबर को
🔘 हाल ही में किसे वेनेजुएला में लोकतंत्र की पैरवी के लिए 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा?
🔹मारिया कोरिना मचाडो
🔘 हाल ही में एम्स ने कहां भारत की पहली रोबोट सहायता प्राप्त किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी की?
🔹दिल्ली में
🔘 हाल ही में भारतीय सेना ने उच्च ऊंचाई प्रौद्योगिकी प्रदर्शन अभ्यास "दिव्य दृष्टि "का आयोजन कहां किया है?
🔹सिक्किम
🔘 हाल ही में चर्चा में रहे SRY जिन परीक्षण का संबंध किससे है?
🔹लिंग परीक्षण से
🔘 हाल ही में अभी-अभी किस देश में स्थित कुलचेव्स्काय ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?
🔹रूस में
🔘 हाल ही में फेसलेस जीएसटी अधीननिर्णय के लिए पायलट परियोजना लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है? 
🔹केरला 
🔘 हाल ही में इसरो ने चंद्रमा पर मौजूद जीवन की नकल करने वाले HOPE मिशन को कहां पर लांच किया है? 
🔹लद्दाख
🔘 हाल ही में 43 वे लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
🔹नितिन
🔘 हाल ही में चर्चा में रही ट्रक ड्राइवर के लिए अपना घर नमक राष्ट्रव्यापी पहल का संबंध किससे है?
🔹 पेट्रोलियम
🔘हाल ही में गोमती नगर रेलवे स्टेशन किस राज्य का पहला निजी रेलवे स्टेशन बना है?
🔹उत्तर प्रदेश
🔘 हर्बल औषधि सुरक्षा और विनियमन पर WHO-IRCH कार्यशाला कहां पर प्रारंभ होगी?
🔹गाजियाबाद
🔘 हाल ही में किस देश ने गोबी के रेगिस्तान में दुनिया के पहले दोहरे टावर वाले सौर ताप विद्युत संयंत्र का शुभारंभ किया है?
🔹चीन
🔘 हाल ही में अभी-अभी 11 अक्टूबर को कौन सा दिवस मनाया गया? 
🔹विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
🔘 हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि का पहला परीक्षण कौन सा विभाग करेगा? 
डीआरडीओ (DRDO)
🔘 आईयूसीएन (IUCN)का न्यूनतम सदस्य कौन सा देश बना? 
🔹आर्मेनिया
🔘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस अभिनेत्री को पहले मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया?
🔹दीपिका पादुकोण
🔘 किस क्रिकेटर ने सभी प्रारूपो में 50 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने? 
🔹जसप्रीत बुमराह
🔘 किस राज्य ने 2025 को शहरी विकास वर्ष घोषित किया है? 
🔹गुजरात राज्य
🔘 हाल ही में तमिलनाडु में आयोजित एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में ओपन पुरुष वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं? 
🔹रमेश बुवियान 
🔘 हाल ही में पैट्रिक हर्मिनी किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं? 
🔹सेशेल्स
🔘 हाल ही में भारत का पहला ड्रोन-एआई आधारित कृति मोर्चा का प्रयोग कहां शुरू हुआहै? 
🔹राजस्थान में
🔘 हाल ही में चर्चा में रही देश की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल कौन सी है? 
🔹ध्वनि 
🔘 हाल ही में किसे जुलाई 2025 के लिए ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है? 
🔹शुभमन गिल
🔘 हाल ही में पहला एकीकृत बहु राज्य मॉक ड्रिल अभ्यास सुरक्षा चक्र का आयोजन कहां पर हुआ है?
🔹दिल्ली
🔘 हाल ही में वैश्विक प्लास्टिक संधि वार्ता 5.2 कहां पर हुई है?
जेनेवा
🔘हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब किसने जीता है?
🔹मनिका विश्वकर्मा 

उम्मीद करता हूं आज का क्वेश्चन आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा और यह क्वेश्चन कहीं ना कहीं आपके एग्जाम में जरूर फंसेगा ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप लोग हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com को फॉलो जरूर करिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ